जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना महामारी पर लॉकडाउन पर आम जनता को परेशानी का सामना करना न पड़े, इसको लेकर दोनों अधिकारी काफी मुस्तैद हैं और पूरी ताकत के साथ अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं। यह सुखद बात है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में दोनों अधिकारी अपने- अपने विभागों को चुस्त-दुरुस्त कर जनता को राहत देने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने आम जनता के लिए प्राधिकरण का खजाना खोल रखा है और बड़े स्तर पर नोएडा में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ आम गरीबों तक राहत पहुंचाने में जुटी हुई हैं। वह भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं और प्राधिकरण की बड़ी टीमों को आवश्यक निर्देश दे रही हैं। कोविड-19 लॉकडाउन पर प्राधिकरण का भारी योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। नोएडा प्राधिकरण के कारण ही नोएडा में राहत का बड़ा जन सेवा देखा जा रहा है। उधर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी इस बाबत व्यापक काम कर रहा है और हम गरीबों तक भोजन पहुंचाने में बड़ा योगदान दे रहा है। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग भी अपना सेवाभावी योगदान देने में पीछे नहीं है और यहां स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता, चौकन्ना और जिम्मेदारी ही है कि जनपद में कोविड-19 के 58 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद भी एक व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। यह भी जिले का एक रिकॉर्ड कहा जा सकता है। आज कमिश्नर आलोक सिंह ने सेक्टर-5 पुलिस चौकी हरौला के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया तथा लोगों के बीच मास्क भी बांटे। वे सेक्टर 6 पहुंचकर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही।वहीं सेक्टर 37 में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व जिलाधिकारी सुहास एल वाई पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। इसके बाद कोंडली ग्राम थाना नॉलेज पार्क का भ्रमण कर जनता को जागरूक करने में आगे आये पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व जिलाधिकारी सुहास एल वाई।
जनपद गौतमबुद्धनगर कोरोना महामारी से निपटने में पसीना बहा रहे डीएम व पुलिस कमिश्नर